टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 600 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

श्रीलंका के नाम सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका के नाम सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

# भारत (33)

भारत ने सबसे पहली बार 600 का स्कोर फरवरी, 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कानपुर में बनाया था। भारत ने उस मैच की पहली पारी में 644/7 का स्कोर बनाया था और मैच ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 452/8 का स्कोर बनाया था। भारत ने अभी तक चार बार 700 का स्कोर बनाया है।

एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 759/7 (पारी घोषित) है, जो इंग्लैंड के खिलाफ दिसम्बर 2016 में चेन्नई में बना था।

# इंग्लैंड (21)

इंग्लैंड ने सबसे पहली बार 600 का स्कोर दिसम्बर, 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था। इंग्लैंड (636 एवं 16/2) ने उस मैच में ऑस्ट्रेलिया (253 एवं 397) को 8 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ने अभी तक एक बार 900, एक बार 800 और एक बार 700 का स्कोर बनाया है।

एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 903/7 (पारी घोषित) है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अगस्त, 1938 में ओवल में बना था।

Quick Links