टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 600 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

श्रीलंका के नाम सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
श्रीलंका के नाम सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

# वेस्टइंडीज (20)

वेस्टइंडीज ने सबसे पहली बार 600 का स्कोर नवम्बर, 1948 में भारत के खिलाफ दिल्ली में बनाया था। वेस्टइंडीज (631) और भारत (454 एवं 220/6) के बीच वह मैच ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज ने अभी तक चार बार 700 का स्कोर बनाया है।

एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 790/3 (पारी घोषित) है, जो पाकिस्तान के खिलाफ मार्च, 1958 में किंग्स्टन में बना था।

# पाकिस्तान (15)

पाकिस्तान ने सबसे पहली बार 600 का स्कोर जनवरी, 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में बनाया था। वेस्टइंडीज (579/9 एवं 28/0) और पाकिस्तान (657/8) के बीच वह मैच ड्रॉ रहा था। पाकिस्तान ने अभी तक दो बार 700 का स्कोर बनाया है।

एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 765/6 (पारी घोषित) है, जो श्रीलंका के खिलाफ मार्च, 2009 में कराची में बना था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now