Texas Super Kings vs Seattle Orcas : मेजर लीग क्रिकेट 2024 का आखिरी लीग मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ऑर्कस के बीच खेला गया। डलास में खेले गए इस मैच में टेक्सास ने 37 रन से सिएटल ऑर्कस को हरा दिया। इस तरह सिएटल ऑर्कस के लिए एक और सीजन निराशा के साथ संपन्न हुआ। पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास ने कप्तान फाफ डू प्लेसी की धुआंधार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में सिएटल की टीम 9 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। काल्विन सैवेज को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिएटल ऑर्कस के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले आउट हो गए। जोशुआ ट्रम्प भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसी और मिलिंद कुमार ने पारी को संभाला। डू प्लेसी ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और 17 गेंद पर 6 चौका और 1 छक्के की मदद से 39 रन जड़ दिए। मिलिंद ने भी 28 गेंद पर 29 रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस 11 और मिचेल सैंटनर 15 रन ही बना सके। हालांकि निचले क्रम में काल्विन सैवेज ने 27 गेंद पर नाबाद 45 रन बनाकर टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचा दिया। कीमो पॉल ने 2 विकेट चटकाए।
हेनरिक क्लासेन हुए फ्लॉप, नूर अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी सिएटल ऑर्कस को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लग गया। रेयान रिकेल्टन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 19 गेंद पर 26 और शेहान जयसूर्या ने 27 गेंद पर 24 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। कप्तान हेनरिक क्लासेन और माइकल ब्रैसवेल 4-4 रन ही बना सके। निचले क्रम में कीमो पॉल ने 17 गेंद पर 25 और आसिफ शेख ने 9 गेंद पर 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टेक्सास सुपर किंग्स ने शानदार अंदाज में प्लेऑफ में जगह बना ली है।