पाकिस्तान ने घर पर जीती 2 T20 मैचों की सीरीज, थाईलैंड के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन 

पाकिस्तान महिला टीम ने थाईलैंड का सीरीज में सफाया किया (PIC: PCB)
पाकिस्तान महिला टीम ने थाईलैंड का सीरीज में सफाया किया (PIC: PCB)

पाकिस्तान ए और थाईलैंड इमर्जिंग (PA-W vs THI-W) टीम के बीच 2 T20 मैचों की सीरीज (Thailand Women Emerging Tour of Pakistan) खेली गई, जिसके दोनों मुकाबले लाहौर में 10 और 11 नवंबर को खेले गए। इस सीरीज में पाकिस्तान ने जोरदार प्रदर्शन किया और दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए 2-0 से थाईलैंड का सफाया किया। पाकिस्तान की ओमैमा सोहैल दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:

10 नवंबर को खेले गए बारिश से प्रभावित पहले T20 में पाकिस्तान ने थाईलैंड को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 70/7 का स्कोर बनाया। थाईलैंड की तरफ से सुवानन खियाओतो ने सबसे ज्यादा 25 रनों की पारी खेली। वहीं नन्नापत कोंचरोएनकै ने भी 22 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए कप्तान रामीन शमीम, ओमैमा सोहैल और साइमा मलिक ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में पाकिस्तान ए को लक्ष्य का पीछा करने में सिर्फ 13.2 ओवर लगे। ओपनिंग बल्लेबाज शावाल जुल्फिकार ने 30 गेंद में 31 रन बनाये जिसमें चार चौके शामिल थे। कायनात हफीज 27 गेंद में नाबाद 20 और ओमैमा सोहैल ने 13 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह टीम ने 73/2 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल किया।

11 नवंबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान को जीत मिली और थाईलैंड को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम ने 20 ओवर में 86/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें नन्नापत कोंचरोएनकै की 52 गेंदों में 57 रनों की पारी भी शामिल रही। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर रामीन शमीम, ओमैमा सोहैल और साइमा मलिक ही सफल गेंदबाज रहीं और तीनों ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 1 के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए। यहाँ से ओमैमा सोहैल (45*) ने पारी को संभाला और कायनात हफीज (19) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। इसके बाद ओमैमा को सिदरा नवाज (16*) का साथ मिला और पाकिस्तान ने 18वें ओवर में 90/4 का स्कोर बनाकर जीत हासिल की। थाईलैंड की तरफ से फन्निता माया ने दो विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment