टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त विराट कोहली भारत के सबसे बड़े टेस्ट बल्लेबाज हैं। मांजरेकर के मुताबिक जब तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापस नहीं आ जाते हैं, टेस्ट मैचों में विराट कोहली के कोई आस-पास नहीं है।
विराट कोहली की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन कुछ बेहतरीन पारियां उन्होंने जरूर खेलीं। उन्होंने दिखाया कि अभी भी टेस्ट क्रिकेट में वो भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।
विराट कोहली के आस-पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर के मुताबिक भारतीय टीम को शुक्रगुजार होना चाहिए कि टीम के पास विराट जैसा इतना बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली जितना हो सके, उतना लंबा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। भारत के लिए ये काफी अच्छी बात है कि हमारे पास विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है। उन्होंने इस टूर पर दिखाया कि बल्लेबाजों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जब तक ऋषभ पंत नहीं आ जाते हैं तब तक विराट कोहली और भारत के अगले बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज के बीच काफी बड़ा फासला है।
आपको बता दें कि इससे पहले पियूष चावला ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस बात के लिए तारीफ की थी कि ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को काफी महत्व देते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा था,
जब आप रोड पर जाते हैं, गलियों में जाते हैं तो फिर कोई नहीं कहता है कि वो (कोहली) वनडे क्रिकेटर हैं या टी20 क्रिकेटर हैं। हर कोई ये कहता है कि वो टेस्ट क्रिकेटर हैं। इससे काफी फर्क पड़ता है।