जॉनी बेयरस्टो, शाकिब अल हसन, इयोन मॉर्गन
जॉनी बैर्स्टो इस वर्ष बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने हर देश के गेंदबाजों की धुनाई की है। श्रेष्ठ वन-डे एकादश में उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए। इस वर्ष उन्होंने 22 वन-डे खेलकर 1025 रन बनाए हैं, इसमें 4 शतक शामिल है।
शाकिब अल हसन को एक ऑल राउंडर के तौर पर शामिल किया गया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में उन्होंने उम्दा खेल दिखाया है। इस वर्ष उन्होंने 15 मैचों में 497 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान 27 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किये हैं। ऑल राउंडर के लिए उनसे बेहतर इस वर्ष अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
इयोन मॉर्गन ने कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। जिस नम्बर पर वे बल्लेबाजी करते हैं वहां 22 मैचों में 756 रन बनाए हैं। 42 के औसत से रन बनाने के अलावा वे 5 बार नाबाद भी रहे हैं। अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उन पर ज्यादा भरोसा किया जा सकता है।