साल 2018 की श्रेष्ठ वन-डे एकादश पर एक नजर

Enter caption

रोहित शर्मा, शिखर धवन

Enter caption

शिखर धवन सफेद गेंद क्रिकेट के बादशाह माने जाते हैं। परिस्थितियां और वातावरण सब अलग नजर आता है जब बॉल का रंग सफेद हो। इस वर्ष वन-डे क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। 19 मैचों में धवन ने 50 की औसत से 897 रन बनाए। सबसे अहम चीज यह रही कि इस खब्बू बल्लेबाज ने 127 चौके जड़े और इस मामले में वे पहले स्थान पर हैं। उनके बाद बाकी खिलाड़ियों का नाम आता है। ओपनर के तौर पर उनसे बेहतर बल्लेबाज अन्य नहीं हो सकता।

रोहित शर्मा इस वर्ष की श्रेष्ठ एकादश में दूसरे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किये गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 19 मैच में रोहित ने 1030 रन बनाए और 5 शतक जड़े। 162 रन की पारी उनका उच्चतम स्कोर रही। इस साल उन्होंने 39 छक्के जड़े, जो सबसे ज्यादा है। वे 5 बार नाबाद भी रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now