साल 2018 की श्रेष्ठ टी20 एकादश पर एक नजर

Enter caption

कुलदीप यादव, बिली स्टैनलेक, राशिद खान

Enter caption

कुलदीप यादव ने इस वर्ष बेहद कम टी20 मुकाबले खेले लेकिन औसत और विकेट के लिहाज से प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। उन्होंने 2018 में सिर्फ 9 टी20 मैच खेले लेकिन 21 विकेट चटकाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट अपने नाम किये, इसके अलावा पारी में 4 विकेट भी प्राप्त करने में सफल रहे। उनके बतौर स्पिनर टीम में शामिल किया गया है।

राशिद खान इस टीम के दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर होंगे। उनकी गेंदबाजी में गूगली पढ़ने में काफी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजी में उन्हें बड़े हिट लगाने के लिए जाना जाता है। इस वर्ष उन्होंने 8 टी20 मैचों में 22 विकेट चटकाए। इसमें 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी उन्होंने किया है।

बिली स्टैनलेक इस टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किये गए हैं। वे एंड्रू टाई के साथ विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में रहेंगे। इस साल उन्होंने 16 टी20 मुकाबले खेलकर 25 विकेट हासिल किये हैं।

Quick Links