शाकिब अल हसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशफिकुर रहीम
इस वर्ष की श्रेष्ठ टी20 एकादश में ऑल राउंडर की बात की जाए, तो इसमें शाकिब अल हसन पहले ऑल राउंडर होंगे। इस साल उन्होंने बल्ले और गेंद से उम्दा खेल दिखाते हुए बांग्लादेश के लिए शानदार कार्य किया है। उन्होंने 11 मुकाबले खेलते हुए 248 रन बनाए, इसके अलावा गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए शाकिब ने 15 विकेट चटकाए। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था।
ग्लेन मैक्सवेल को दूसरे ऑल राउंडर के लिए जगह मिली है। इस वर्ष 19 मुकाबलों में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 506 रन बनाए, जिसमें नाबाद 103 रनों की पारी सर्वाधिक रही। गेंदबाजी में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया लेकिन 9 विकेट फिर भी उन्हें मिले।
मुशफिकुर रहीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। टॉप प्रदर्शन करने वाले सभी विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची में रहीम सबसे ऊपर है। उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 397 रन बनाए हैं।