शिखर धवन, रोहित शर्मा
शिखर धवन इस वर्ष टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस साल 18 मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 689 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 147 का रहा है। तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर धवन को इस साल की श्रेष्ठ एकादश में पहले ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है। उनसे बेहतर इस स्थान के लिए अन्य कोई बल्लेबाज नहीं हो सकता और मुख्य चीज यह भी है कि उन्होंने मजबूत टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा को दूसरे ओपनर के रूप में जगह दी गई है। इस वर्ष उनका बल्ला टी20 क्रिकेट में खूब बोला है। उन्होंने 19 मैच में 590 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक भी आए हैं। धवन के साथ उनकी जोड़ी भी काफी अच्छी जमती है। उन्हें बतौर ओपनर शामिल करना अहम होता है क्योंकि सेट होने के बाद वे काफी तेज और ज्यादा समय तक खेलते हैं। रोहित शर्मा इस टीम के कप्तान होंगे।