ऋषभ पन्त, बेन स्टोक्स, जो रूट
ऋषभ पन्त ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड में किया था और सभी का ध्यान आकर्षण भी किया था। उन्होंने अपना पहला रन भी छक्के से बनाया। इसके बाद वहां एक शतक भी जड़ा। उन्होंने इस वर्ष 8 टेस्ट खेले हैं और 537 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पन्त को शामिल किया गया है।
बेन स्टोक्स को साल 2018 के सबसे शानदार ऑल राउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 537 रन बनाए हैं और 22 विकेट भी चटकाए हैं। एक ऑल राउंडर के तौर पर इस टीम में उनसे बेहतर खिलाड़ी कोई नहीं हो सकता।
जो रूट को नम्बर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त कहा जा सकता है। उन्होंने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए इस साल 13 टेस्ट मैचों में 948 रन बनाए हैं, इसमें 2 शतक भी उन्होंने जड़े हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए वे फिट बैठते हैं।