विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा नम्बर तीन पर भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर शामिल किये जा सकते हैं। शुरुआती विकेट गिरने के बाद उन्होंने पारी को सँभालने का काम बखूबी सीखा है। इस वर्ष उन्होंने बढ़िया खेल दिखाया है। उन्होंने 13 मैचों में 3 शतक की मदद से 837 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी। तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए कोई उनका विकल्प नहीं बन सकता।
विराट कोहली इस वर्ष के श्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर हैं। उन्होंने नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए बहुत शानदार खेल दिखाया है। 2018 में खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 1322 रन बनाए हैं, इसमें 5 शतक शामिल है। अन्य कोई बल्लेबाज रनों के मामले में कोहली के आस-पास भी नहीं है। टेस्ट रैंकिंग में भी उन्होंने नम्बर एक पर कब्जा जमाया हुआ है। चार नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए वे बेस्ट हैं। इस टीम के कप्तान भी विराट कोहली ही होंगे।