एलिस्टेयर कुक और दिमुथ करुनारत्ने
एलिस्टेयर कुक ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में कुक ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए करियर का शानदार ढंग से समापन किया। हालांकि यह वर्ष उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं गया। उन्होंने 10 मैचों में 29 के औसत से 516 रन बनाए लेकिन एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई अन्य नहीं हो सकता।
दिमुथ करुणारत्ने ने बतौर ओपनर इस वर्ष काफी बढ़िया खेल दिखाया है। उनकी औसत भी 53 की रही और खेल में भी निखार देखने को मिला है। उन्होंने 9 मुकाबले खेलकर 743 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। एलिस्टेयर कुक के साथ उनसे बेहतर कोई अन्य बल्लेबाज शायद ही हो। इस वर्ष की श्रेष्ठ एकादश के लिए उन्हें बतौर ओपनर टीम में शामिल करना काफी जरुरी हो जाता है।