विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाने वाले पर हुई बड़ी कार्रवाई, होटल ने दिग्गज बल्लेबाज से मांगी माफी 

विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाकर लीक किया गया था
विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाकर लीक किया गया था

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी पर्थ में क्राउन होटल में रुके हुए थे। इस होटल में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कमरे में किसी ने बिना अनुमति के प्रवेश किया और उनके कमरे की वीडियो बनाकर लीक भी कर दी। वीडियो में कोहली के कमरे में रखे सामान और अन्य चीजों को देखा जा सकता है। इस मामले में खिलाड़ी द्वारा आवाज उठाने के बाद, होटल ने स्टाफ मेंबर की पहचान करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है और विराट से माफ़ी भी मांगी है। होटल ने यह भी पुष्टि की कि विराट कोहली के होटल के कमरे का वीडियो संबंधित व्यक्तियों के सोशल मीडिया हैंडल से हटा दिया गया।

आज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने रूम का वीडियो शेयर किया और बताया कि किसी ने ऐसा बिना अनुमति के किया है। उन्होंने अपनी प्राइवेसी का उल्लंघन होने पर नाराजगी जाहिर की। विराट ने कहा कि वह होटल के अपने कमरे की वीडियो शूट करने वाले लोगों के व्यवहार से स्तब्ध हैं और कहा कि वह इस तरह की कट्टरता से सहज नहीं हैं।

होटल ने सम्बंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए विराट कोहली से मांगी माफ़ी

होटल क्राउन रिजॉर्ट्स ने कहा कि वह इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और वह इस मामले में आगे की जांच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी के साथ सहयोग करेगा।

होटल ने एक बयान जारी करते हुए कहा,

हमारे मेहमानों की सुरक्षा और प्राइवेसी हमारी नंबर एक प्राथमिकता है, और हम अविश्वसनीय रूप से निराश हैं कि यह घटना हुई है। हम इसमें शामिल अतिथि से अनारक्षित रूप से माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे कि यह एकमात्र घटना रहे। हमारे पास इस व्यवहार के लिए शून्य सहिष्णुता है, और यह हमारी टीम के सदस्यों और कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए निर्धारित मानकों से काफी नीचे आता है।
क्राउन ने इस मुद्दे को ठीक करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को हटा दिया गया है, और ओरिजिनल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तेजी से हटा दिया गया था।
Crown की तरफ़ से King से माफ़ी माँग ली गई है लेकिन माफ़ी माँगना कम और पल्ला झाड़ना इस पूरे लेटर को पढ़ कर लग रहा है #ViratKohli𓃵 #Crown https://t.co/GgwZ7uNjPi

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment