द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2021) में गुरूवार को लंदन स्प्रिट और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने 100 गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए, जवाब में लंदन स्प्रिट की टीम 8 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी।
लंदन स्प्रिट के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत अच्छी रही। डार्सी शॉर्ट और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 26 गेंद पर 37 रनों की शानदार साझेदारी की।
डार्सी शॉर्ट ने 47 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए
एलेक्स हेल्स ने 14 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली। वहीं डार्सी शॉर्ट ने 47 गेंद पर 10 चौके की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और यही वजह रही कि अच्छी शुरूआत के बावजूद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 123 रन ही बना पाई। लंदन स्प्रिट की तरफ से मोहम्मद नबी ने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्प्रिट् ने 29 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। जॉन इंग्लिश ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नबी ने 8 गेंद पर 10 रनों की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन भी फ्लॉप रहे और 20 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 18 रन ही बना पाए। निचले क्रम में रोलेफ वेन डर मर्व ने पारी को संभाला और 18 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। मोहम्मद आमिर ने 16 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली और पूरी टीम मिलकर 116 रन ही बना पाई। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से गेंदबाजी में समित पटेल और मैथ्यू कार्टर ने 3-3 विकेट लिए।
प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 3 मैचों में 3 जीत के साथ पहले पायदान पर आ गई है। वहीं लंदन स्प्रिट की टीम छठे पायदान पर है।