द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2021 (The Hundred Mens Competition 2021) के छठे मुकाबले में जोस बटलर (Jos buttler) की अगुवाई वाली मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने मोईन अली की कप्तानी वाली बर्मिंघम फोनिक्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बर्मिंघम की टीम 84 गेंद पर मात्र 87 रन बनाकर सिमट गई और मैनचेस्टर ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आसानी से 73 गेंद पर ही हासिल कर लिया। मैथ्यू पर्किंसन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बर्मिंघम फोनिक्स के कप्तान मोईन अली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 9 के स्कोर पर ही टीम को फिन एलेन के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही।
लियाम लिविंगस्टोन 10 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना पाए। कप्तान मोईन अली भी 18 गेंद पर 15 रन ही बना पाए। क्रिस बेंजामिन ने 9 रन बनाए। यही वजह रही कि पूरी टीम सिर्फ 87 रन ही बना पाई। मैथ्यू पर्किंसन ने बर्मिंघम की तरफ से 19 गेंद पर सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
जोस बटलर ने 30 रनों की पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स को कप्तान जोस बटलर और फिलिप साल्ट की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 18 गेंद पर 32 रनों की साझेदारी की। फिलिप साल्ट ने 11 गेंद पर 22 रन बनाए और जोस बटलर ने 31 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। यही वजह रही कि मैनेचेस्टर ने इस लक्ष्य को आसानी से 73 गेंद पर ही हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला और अब वो 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं। ओवल इनविसिबल की टीम पहले पायदान पर मौजूद है।
वहीं लंदन स्प्रिट और ओवल इनविसिबल के बीच मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया। लंदन स्प्रिट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था लेकिन बारिश की वजह से वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और दोनों ही टीमों में बराबर-बराबर प्वॉइंट बांट दिए गए।