प्रमुख टूर्नामेंट की टीमों का हुआ ऐलान, इंग्लैंड में खेलेंगे कई देशों के दिग्गज सितारे

इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन

द् हंड्रेड (The Hundred 2021) टूर्नामेंट का ड्राफ्ट पूरा हो चुका है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और हर क्लब की अपनी मेंस और वुमेंस टीम होगी। इस आर्टिकल में हम आपको मेंस टीमों के बारे में बताएंगे।

Ad

द् हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत 21 जून से होगी। पहला मुकाबला वुमेंस टीमों के बीच होगा और उसके अगले दिन दोनों क्लबों के मेंस टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। पहले दो मुकाबलों के बाद हर दिन दो मैच खेले जाएंगे।

द् हंड्रेड टूर्नामेंट की सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

बर्मिंघम फोनिक्स

क्रिस वोक्स, डॉम सिब्ली, लियाम लिविंग्स्टोन, मोईन अली (कप्तान), केन विलियमसन, बेनी हॉवेल, टॉम हेल्म, शाहीन शाह अफरीदी, पैट ब्राउन, एडम होस, एडम जैम्पा, हेनरी ब्रूक्स, क्रिस कूक, टॉम एबेल, डेनियल बेल ड्रुमोंड और मिल्स हेमंड ।

हेड कोच - एंड्रयू मैकडोनाल्ड

लंदन स्प्रिट

जैक क्रॉली, ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी, मार्क वुड, जो डेनली, डेन लॉरेंस, मैसन क्रेन, एडम रॉसिंगटन, रेलोफ वेन डर मर्वे, जेड डेर्नबाक, ल्युइस रीसे, रवि बोपारा और क्रिस वुड।

हेड कोच - शेन वॉर्न

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स

जोस बटलर, वेन मैडसन, मैट पर्किंसन, जो क्लार्क, फिल साल्ट, टॉम लैमॉन्बी, स्टीवन फिन, कॉलिन एकरमैन, रिचर्ड ग्लेसन, निकोलस पूरन, कगिसो रबाडा, हैरी गुर्ने, जेमी ओवर्टन और शादाब खान।

हेड कोच - साइमन कैटिच

नॉर्दन सुपरचार्जर्स

बेन स्टोक्स, आरोन फिंच, मुजीब उर रहमान, क्रिस लिन, आदिल रशीद, एडम लिथ, डेविड विले, टॉम कोहलर-कैडमोर, ब्रायडन कार्स, ओली स्टोन, मैटी पॉट्स, मैथ्यू फिशर, हैरी ब्रूक, कैलम पर्किंसन और जॉन सिम्पसन।

हेड कोच - डैरेन लेहमैन

ओवल इनविसिबल्स

सैम करन, रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, सुनील नारेन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, संदीप लामिचाने, रीसे टोप्ली, विल जैक्स, लौरी एवान्स, नाथन स्वोटर, साकिब महमूद, कॉलिन इन्ग्राम, जॉर्डन क्लार्क, ब्रैंडन ग्लोवर और एलेक्स ब्लेक।

हेड कोच - टॉम मूडी।

साउदर्न ब्रेव

जोफ्रा आर्चर, आंद्रे रसेल, मार्कस स्टोइनिस, जेम्स विंस, लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, डेलरे रॉलिंस, एलेक्स डेविस, जॉर्ज गार्टन, रॉस व्हाइटले, मैक्स वालर, डेविड वॉर्नर, डैनी ब्रिग्स और क्रेग ओवर्टन।

हेड कोच - महेला जयवर्द्धने।

ट्रेंट रॉकेट्स

जो रूट, राशिद खान, डार्सी शॉर्ट, ल्युइस ग्रेगरी, एलेक्स हेल्स, नाथन कूल्टर नाइल, डेविड मलान, मैट कार्टर, टॉम मूर्स, स्टीवन मुलानी, ल्यूक वुड, ल्यूक राइट, टिम वैन डर गटेन, समित पटेल और बेन कोक्स।

हेड कोच- स्टीफन फ्लेमिंग।

वेल्स फायर

ओली पोप, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, बेन डकेत, कैस अहमद, लियाम प्लंकेट, डेविड पेन, किरोन पोलार्ड, झाय रिचर्डसन, जैक बाल, इयान कोकबेन, जोश कॉब, मैट क्रिच्ले, डेविड लॉयड और रयान हिगिन्स।

हेड कोच - गैरी कर्स्टन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications