द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2021) के 7वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने 99 गेंद पर 132 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस लक्ष्य को 94 गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राशिद खान (Rashid Khan) को उनके जबरदस्त ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 17 रन तक दो अहम विकेट गिर गए। क्रिस लिन 2 और कप्तान बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक और जॉन सिम्पसन ने पारी को संभाला। हैरी ब्रूक ने 30 गेंद पर 38 रन बनाए, जबकि जॉन सिम्पसन ने 33 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली।
हालांकि इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम 132 रन ही बना पाई। राशिद खान ने ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से 20 गेंद पर 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। टॉप ऑर्डर में एलेक्स हेल्स के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हेल्स ने 34 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। डेविड मलान और जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए। डार्सी शॉर्ट भी 11 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही बना सके।
राशिद खान ने 12 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली
58 रन तक 6 विकेट गंवाकर ट्रेंट रॉकेट्स की टीम मुश्किल में थी। हालांकि राशिद खान ने निचले क्रम में शानदार पारी खेली। उन्होंने 12 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। मैथ्यू कार्टर 8 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेंट रॉकेट्स ने 94 गेंदों पर जीत हासिल कर ली।
इस जीत के बाद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। टीम ने अभी तक अपने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है।