डार्सी शॉर्ट, डेविड मलान और जॉनी बेयरेस्टो की धुआंधार पारियां, अफगानिस्तान के गेंदबाज ने किया कमाल

डेविड मलान और डार्सी शॉर्ट
डेविड मलान और डार्सी शॉर्ट

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन ((The Hundred)) में शनिवार को कुल मिलाकर 2 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने साउदर्न ब्रेव को 9 विकेटों से आसानी से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में वेल्स फायर ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 5 रनों से मात दी।

पहले मैच की अगर बात करें तो साउदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान विंस खुद बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने 18 और एलेक्स डेविस ने 21 रनों की पारी खेली। आखिर में रॉस व्हाइटले ने 29 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 126/8 तक पहुंचाया।

डेविड मलान और डार्सी शॉर्ट के बीच हुई शतकीय साझेदारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने आसानी से सिर्फ 82 गेंद पर ही इस लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद डेविड मलान और डार्सी शॉर्ट के बीच 124 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। मलान ने 43 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और डार्सी शॉर्ट ने 41 गेंद पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

दूसरे मैच की अगर बात करें तो नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। वेल्स फायर की तरफ से उनके कप्तान जॉनी बेयरेस्टो ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए।

इसके अलावा बेन डकेत ने 27 गेंद पर 41 और जिमी नीशम ने 11 गेंद पर 30 रन बनाकर अपनी टीम को 173/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स को एडम लिथ ने 14 गेंद पर 25 रन बनाकर तेज शुरूआत दी। हालांकि मिडिल ऑर्डर में क्रिस लिन और कप्तान बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। हैरी ब्रूक ने 31 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।

आखिरी 17 गेंद पर 37 रन चाहिए थे और मैटी पोट्स ने 10 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। कैस अहमद ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Quick Links