द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2021) के 8वें मुकाबले में वेल्स फायर ने साउदर्न ब्रेव की टीम को 18 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर ने 100 गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। जॉनी बेयरेस्टो को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर की शुरूआत अच्छी रही। टॉम बैंटन और जॉनी बेयरेस्टो की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 गेंद पर 43 रनों की साझेदारी की। टॉम बैंटन ने 23 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
जॉनी बेयरेस्टो ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली
उनके आउट होने के बाद बेन डकेत और जॉनी बेयरेस्टो के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। बेन डकेत ने 34 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरेस्टो ने 39 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरूआत शानदार रही। क्विंटन डी कॉक और कप्तान जेम्स विंस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 15 गेंद पर 41 रनों की साझेदारी की। जेम्स विंस ने 27 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं डी कॉक ने सिर्फ 7 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 21 रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर में डेवोन कॉन्वे ने 20 गेंद पर 3 चौके की मदद से 23 रन बनाए। वहीं रॉस व्हाइटले ने 14 गेंद पर 25 रन बनाए। हालांकि इन पारियों के बावजूद साउदर्न ब्रेव की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।
वेल्स फायर की तरफ से जेम्स नीशम ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 15 गेंद पर सिर्फ 5 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो वेल्स फायर की टीम दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है।