Create

मोईन अली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत, कोलिन इन्ग्राम की पारी गई बेकार

मोईन अली
मोईन अली

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2021 (The Hundred Competition 2021) के 18वें मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स ने ओवल इनविसिबल को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ओवल ने निर्धारित 100 गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, जवाब में बर्मिंघम ने इस लक्ष्य को 94 गेंदों पर ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्रिस बेंजामिन को उनकी धुंआधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविसिबल की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स 12 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जेसन रॉय और कॉलिन इन्ग्राम ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की शानदार साझेदारी की। जेसन रॉय ने 22 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 38 रन बनाए और कॉलिन इन्ग्राम ने 43 गेंद पर 8 चौके और 4 जबरदस्त छक्के की बदौलत 81 रनों की नाबाद पारी खेली।

निचले क्रम में कप्तान सैम बिलिंग्स ने 17 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। बर्मिंघम की तरफ से पैट्रिक ब्राउन ने 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। फिन एलेन ने सिर्फ 9 गेंद पर ही 5 चौके की मदद से 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा विल स्मीड ने 28 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

मोईन अली ने 49 रनों की शानदार पारी खेली

मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन ही बना सके। इसके बाद कप्तान मोईन अली और क्रिस बेंजामिन ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी। मोईन अली ने 26 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं क्रिस बेंजामिन ने 16 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।

प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो बर्मिंघम फोनिक्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है। जबकि ओवल इनविसिबल की टीम 5वें पायदान पर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment