इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि द हंड्रेड टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।
द हंड्रेड टूर्नामेंट का दूसरा सीजन 3 अगस्त से खेला जाएगा। पहला सीजन काफी सफल रहा था और इसी वजह से दूसरे सीजन की भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा। यानि पूरे एक महीने तक द हंड्रेड का ये सीजन चलेगा। कुल आठ टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। ये आठ टीमें बर्मिंघम फोनिक्स, लंदन स्प्रिट, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दन सुपरचार्जर्स, ओवन इनविसिबल, साउदर्न ब्रेव, ट्रेंट रॉकेट्स और वेल्स फायर हैं।
इयोन मोर्गन भी द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। वो लंदन स्प्रिट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की काफी तारीफ की। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'मैंने इससे पहले डोमेस्टिक लेवल पर इतना करीब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला था। द हंड्रेड एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। ये युवा बल्लेबाजों, गेंदबाजों और फील्डर्स के लिए अच्छा मौका होगा कि वो आकर वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बनाएं।'
जेसन रॉय के लिए द हंड्रेड वापसी का एक शानदार मौका है - इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन ने खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'जिन्होंने भी जेसन रॉय के करियर को देखा है उन्हें पता है कि उनका फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है। लेकिन जब वो अपनी लय में होते हैं तो फिर किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर सकते हैं। उनके लिए भी द हंड्रेड एक बेहतरीन मौका है।'