इंग्लैंड के गेंदबाज ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी, मुजीब उर रहमान ने किया कमाल

डेविड विली अपनी धुआंधार पारी के दौरान
डेविड विली अपनी धुआंधार पारी के दौरान

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2021 (The Hundred Mens Competition 2021) के 17वें मुकाबले में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने लंदन स्प्रिट को 63 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 100 गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए, जवाब में लंदन स्प्रिट की टीम 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना पाई। नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान डेविड विली को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहींं रही और 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। एडम लिथ ने 4 रन बनाए और क्रिस लिन 14 रन ही बना सके।

डेविड विली ने 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक और कप्तान डेविड विली ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। हैरी ब्रूक ने 24 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए, जबकि डेविड विली ने 45 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। डेन विलास 16 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्प्रिट की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज 5 रन तक पवेलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर में लुईस रीस ने 24 गेंद पर 24 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मोहम्मद नबी, जो डेनली और रवि बोपारा फ्लॉप रहे। लंदन स्प्रिट की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और इसी वजह से वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए और केवल 92 रन ही बना सके। मुजीब उर रहमान ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स की तरफ से 20 गेंद पर सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम इस मुकाबले में मिली जीत के बाद तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं लंदन स्प्रिट की टीम 5 मैचों में 4 हार के साथ सबसे आखिरी पायदान पर है।

Quick Links