Northern Superchargers Men v Birmingham Phoenix Men - The Hundredद हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट (The Hundred Mens Competition 2021) के 31वें मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स (Birmingham Phoenix) ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए, जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स ने इस लक्ष्य को 74 गेंदों पर 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही बर्मिंघम फोनिक्स सीधे फाइनल में पहुंच गई है। लियाम लिविंगस्टोन को उनके जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।पहले बैटिंग करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और टॉम कोहलेर कैडमोर ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 54 गेंद पर 95 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। क्रिस लिन ने 25 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं टॉम कोहलेर ने 44 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की धुआंधार पारी खेली।हालांकि बाकी के बल्लेबाज इस बेहतरीन शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और 95/1 से स्कोर 118/4 हो गया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यही वजह रही कि नॉर्दन सुपरचार्जर्स 8 विकेट पर सिर्फ 144 रन ही बना पाई। बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए।The fastest fifty of #TheHundred!🔥 @liaml4893 🔥 pic.twitter.com/tZjlntJAG3— The Hundred (@thehundred) August 17, 2021लियाम लिविंगस्टोन ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा कियालक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विल स्मीड बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद फिन एलेन और लियाम लिविंगस्टोन ने 106 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। फिन एलेन ने 26 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। वहीं कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंद पर 3 चौके और 10 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 92 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचा दिया।बर्मिंघम फोनिक्स के 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 प्वॉइंट हो गए हैं और उन्होंने सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।Straight into the final!🤜 Birmingham Phoenix 🤛 #TheHundred pic.twitter.com/2n1645I5o6— The Hundred (@thehundred) August 17, 2021