इयोन मोर्गन की धुआंधार पारी के बावजूद टीम को मिली पांचवी हार

इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2021) के 28वें मुकाबले में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की अगुवाई वाली लंदन स्प्रिट (London Spirit) को एक और हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में ओवल इनविसिबल (Oval Invincibles) ने इस लक्ष्य को 95 गेंदों पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लौरी एवान्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ओवल इनविसिबल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

लंदन स्प्रिट के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत काफी शानदार हुई। एडम रॉसिन्गटन और जो डेनली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। रॉसिन्गटन ने 20 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए, वहीं जो डेनली ने 35 गेंद पर 3 चौके की मदद से 35 रनों की पारी खेली।

इयोन मोर्गन ने 20 गेंद पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

मिडिल ऑर्डर में कप्तान इयोन मोर्गन ने भी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 20 गेंद पर 1 चौके और 5 जबरदस्त छक्के की बदौलत 41 रन बनाए। ओवल इनविसिबल की तरफ से तबरेज शम्सी ने 3 और टॉम करन ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविसिबल की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने 14 रन तक ही अपने 3 विकेट गंवा दिए। जेसन रॉय 6, सुनील नारेन 4 और कॉलिन इन्ग्राम 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज विल जैक्स टिके रहे। उन्होंने लौरी एवान्स के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की।

विल जैक्स ने 26 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं लौरी एवान्स ने 37 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 67 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी।

प्वॉइंट्स टेबल में ओवल इनविसिबल की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है और लंदन स्प्रिट सबसे आखिरी पायदान पर है।

Quick Links