जेसन रॉय अपनी धुआंधार पारी के दौरानद हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2021 (The Hundred Mens Competition 2021) के 22वें मुकाबले में ओवल इनविसिबल ने ट्रेंट रॉकेट्स को 9 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 65-65 गेंदों का कर दिया गया। पहले खेलते हुए ओवल इनविसिबल ने 6 विकेट पर 125 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 8 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई। जेसन रॉय को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ओवल इनविसिबल की तरफ से उनकी सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। जेसन रॉय और विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए 18 गेंद पर 39 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।जेसन रॉय ने नाबाद 56 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचायाविल जैक्स ने 9 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए। वहीं जेसन रॉय ने 29 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत ही ओवल इनविसिबल ने 125 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उनके और विल जैक्स के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से समित पटेल ने 2 विकेट लिए।Yes, Oval Invincibles really did just score 125 runs off 65 balls! 😲🧨 #TheHundred pic.twitter.com/pwwgkxvE4x— The Hundred (@thehundred) August 8, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि एलेक्स हेल्स ने 15 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी जरूर खेली। समित पटेल ने 7 गेंद पर 15 रन बनाए। डेविड मलान सिर्फ 6 रन ही बना सके।कप्तान लुईस ग्रेगरी ने 12 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में राशिद खान ने भी 6 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया। हालांकि इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।सुनील नारेन ने ओवल इनविसिबल की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की और सिर्फ 10 गेंद पर ही 3 विकेट चटका दिए। उनके अलावा टॉम करन और तबरेज शम्सी ने भी 2-2 विकेट लिए।