द हंड्रेड मेंस कंपटीशन ( The Hundred Mens Competition 2021) के एलिमिनेटर मुकाबले में साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 91 गेंद पर सिर्फ 96 रन ही बना पाई। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस लक्ष्य को सिर्फ 68 गेंद पर ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही साउदर्न ब्रेव ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना बर्मिंघम फोनिक्स टीम के साथ होगा। जॉर्ज गार्टन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान 8 गेंद पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए और एलेक्स हेल्स सिर्फ 3 ही रन बना पाए। इसके अलावा डार्सी शॉर्ट भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सिर्फ 31 रन तक ही ट्रेंट रॉकेट्स ने अपने 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर में समित पटेल ने 21 गेंद पर 20 रन बनाए और टॉम मूर्स ने 12 गेंद पर 19 रन बनाकर अपनी टीम को किसी तरह 96 के स्कोर तक पहुंचाया।
साउदर्न ब्रेव के गेंदबाजों ने की जबरदस्त गेंदबाजी
साउदर्न ब्रेव की तरफ से जॉर्ज गार्टन ने 20 गेंद पर सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और टाइमल मिल्स ने भी 16 गेंद पर सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रेग ओवर्टन और क्रिस जॉर्डन को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और 22 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और कप्तान जेम्स विंस ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की।
पॉल स्टर्लिंग ने 19 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए, जबकि जेम्स विंस ने 27 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।