द हंड्रेड मेंस कंपटीशन ( The Hundred Mens Competition 2021) के 25वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने वेल्स फायर को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए, जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस लक्ष्य को 87 गेंद पर 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। क्विंटन डी कॉक को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वेल्स फायर की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेविड लॉयड सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टॉम बैंटन और इयान कोकबेन ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की शानदार साझेदारी की।
टॉम बैंटन ने 20 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली, वहीं इयान कोकबेन ने 19 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स और ल्युइस डु प्लोय ने भी 5वें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। फिलिप्स ने 26 गेंद पर 30 और डु प्लोय ने 22 गेंद पर 30 रन बनाए।
क्विंटन डी कॉक और जेम्स विंस ने खेली बेहतरीन पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव को सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने तेज शुरूआत दी। उन्होंने सिर्फ 7 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान जेम्स विंस ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की जबरदस्त पार्टनरशिप की। जेम्स विंस ने 39 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए, जबकि क्विंटन डी कॉक 32 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स डेविस भी 9 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे और साउदर्न ब्रेव ने 87 गेंद पर जीत हासिल कर ली।
प्वॉइंट्स टेबल में अब साउदर्न ब्रेव की टीम 7 मैचों में 4 जीत के साथ पहले पायदान पर आ गई है। वहीं वेल्स फायर सातवें पायदान पर है।