द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2021) के 27वें मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 16 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बर्मिंघम फोनिक्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बर्मिंघम फोनिक्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 24 रन के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज विल स्मीड 10 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए।
लियाम लिविंगस्टोन ने खेली कप्तानी पारी
यहां से फिन एलेन और कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। फिन एलेन ने 22 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 31 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। माइल्स हेमंड ने भी 20 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने 28 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। डार्सी शॉर्ट, डेविड मलान और एलेक्स हेल्स जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में स्टीवन मुलाने ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। जबकि कप्तान लुईस ग्रेगरी ने 17 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। दिग्गज ऑलराउंडर समित पटेल ने 8 गेंद पर 16 रन बनाए।
हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए किसी एक बल्लेबाज का अंत तक खेलना जरूरी था। ट्रेंट रॉकेट्स की टीम पूरी गेंदें खेलकर भी 150 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पैट्रिक ब्राउन ने बर्मिंघम के लिए 3 विकेट लिए।
प्वॉइंट्स टेबल में अब बर्मिंघम फोनिक्स 7 मैचों में 5 जीत के साथ पहले पायदान पर आ गई है। वहीं ट्रेंट रॉकेट्स को 7 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वो तीसरे पायदान पर हैं।