जो क्लार्क और कॉलिन मुनरो की धुआंधार पारी, मैनचेस्टर ने हासिल की शानदार जीत

Nitesh
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2021) के 12वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने वेल्स फायर की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए, जवाब में मैनचेस्टर ने इस लक्ष्य को 95 गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो क्लार्क ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वेल्स फायर के कप्तान बेन डकेत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 21 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए। टॉम बैंटन ने 10 गेंद पर 3 चौके की मदद से 15 रन बनाए, वहीं जोशुआ कॉब सिर्फ 2 रन ही बना सके।

मिडिल ऑर्डर में कप्तान बेन डकेत ने पारी को संभाला और 21 गेंद पर 4 चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेली। जबकि मिडिल ऑर्डर में लुईस डी प्लॉय ने 22 गेंद पर 4 चौके की मदद से 43 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम 100 गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने में सफल रही।

फिलिप साल्ट और जो क्लार्क की सलामी जोड़ी ने रखी जीत की नींव

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरूआत काफी शानदार रही। फिलिप साल्ट और जो क्लार्क की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंद पर 94 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। फिलिप साल्ट ने 26 गेंद पर 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए और जो क्लार्क ने 31 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। कॉलिन मुनरो 27 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से मैनचेस्टर ने 95 गेंद पर 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और एक शानदार जीत हासिल की।

प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो मैनचेस्टर की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है। जबकि वेल्स फायर की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे पायदान पर है।

Quick Links