पाकिस्तान के गेंदबाज ने प्रमुख टूर्नामेंट में आते ही की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत

वहाब रियाज
वहाब रियाज

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन ( The Hundred Mens Competition 2021) के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने वेल्स फायर को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेल्स फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 90 गेंद पर ही हासिल कर लिया। समित पटेल को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए वेल्स फायर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। टॉम बैंटन 6 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इयान कॉकबेन ने भी 13 गेंद पर 2 चौके की मदद से 16 रन बनाए।

वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए

कप्तान बेन डकेत भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 13 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना पाए। मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स और ल्युइस डु प्लोय ने पारी को संभाला। फिलिप्स ने 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं प्लोय ने 22 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से वहाब रियाज ने जबरदस्त गेंदबाजी की और सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने भी अपना पहला विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट 9 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पारी को संभाला। हेल्स ने 25 गेंद पर 3 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली और डेविड मलान ने 12 गेंद पर 20 रन बनाए।

इनके आउट होने के बाद समित पटेल और लुईस ग्रेगरी ने जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी। समित पटेल ने 20 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। कप्तान ग्रेगरी ने 17 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता