द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 28वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने बर्मिंघम फोनिक्स को 79 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए, जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम 74 गेंद पर 75 रन बनाकर सिमट गई। टॉम हार्टले को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। कप्तान लौरी एवांस और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 23 गेंद पर 36 रनों की साझेदारी की। हालांकि लौरी एवांस सिर्फ 12 रन ही बना सके। वहीं फिल साल्ट ने 38 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वेन मैडसेन ने भी 19 गेंद पर 20 रनों की योगदान दिया। आखिर में टॉम लैमनबाय ने 12 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचा दिया। बेनी हॉवेल ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
टॉम हार्टले ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए
टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स की शुरूआत काफी खराब रही और सिर्फ 8 रन तक ही 2 विकेट गिर गए। माइल्स हेमंड और कप्तान मोईन अली 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। विल स्मीड ने 17 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से जरूर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल नहीं कर सके और इससे पता चलता है कि बर्मिंघम के बल्लेबाज कितना दबाव में रहे। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से टॉम हार्टले ने 20 गेंदों पर 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए।