द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 15वें मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को 7 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स ने इस टार्गेट को 86 गेंद पर सिर्फ 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। बर्मिंघम फोनिक्स के कप्तान मोईन अली को उनके बेहतरीन ऑलराउंडर परफॉर्मेंस ( 52 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस बर्मिंघम फोनिक्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। 27 रन तक टीम के 3 और 53 रन तक 6 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स सिर्फ 1 और डेविड मलान केवल 9 रन ही बना सके। कॉलिन मुनरो भी सिर्फ 11 रन ही बना सके।
टॉप ऑर्डर लड़खड़ाने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। कप्तान लुइस ग्रेगरी ने 22 गेंद पर 35 और डेनियल सैम्स ने 25 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। बर्मिंघम फोनिक्स की तरफ से बेनी हॉवेल ने 28 रन देकर 3 और कप्तान मोईन अली ने सिर्फ 3 रन देकर 1 विकेट लिया।
मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने खेली धुआंधार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी बर्मिंघम ने भी 25 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने धुआंधार पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। मोईन अली ने 28 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 52 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन 32 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाए। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से ल्यूक वुड ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए।