द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 ( The Hundred Mens Competition 2022) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने 8 विकेटों से जीत हासिल की। वहीं दूसरे मैच में बर्मिंघम फोनिक्स ने वेल्स फायर को 4 रनों से हराया।
पहले मुकाबले की बात करें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। बटलर ने 25 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। वहीं फिल साल्ट ने 46 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 10 गेंद पर 16 रन बनाए और लौरी एवान्स ने 11 गेंद पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली।
डेविड मलान ने नाबाद 98 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने भी जबरदस्त शुरूआत की। एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। हेल्स ने 20 गेंद पर 38 रन बनाए। वहीं मलान ने 44 गेंद पर 3 चौके और 9 छक्के की बदौलत नाबाद 98 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
दूसरे मैच में बर्मिंघम फोनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। टीम के लिए मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। बेनी हॉवेल 11 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। कम स्कोर के बावजूद वेल्स फायर की टीम 5 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई। टॉम बैंटन ने 32 गेंद पर 44 रन बनाए और सैम हेन ने 15 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर 30 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। केन रिचर्डसन ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए।