द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 16वें मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने वेल्स फायर को 47 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में वेल्स फायर की टीम 89 गेंद पर 102 रन बनाकर ही ढेर हो गई। सीन एबॉट को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की 4 मैचों में ये पहली जीत है।
वेल्स फायर के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ। कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को शानदार शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 35 गेंद पर 66 रनों की साझेदारी की। बटलर ने 17 गेंद पर 29 और साल्ट ने 22 गेंद पर 38 रन बनाए।
हालांकि इस अच्छी शुरूआत का फायदा मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं उठा सके। आंद्रे रसेल 13 गेंद पर 17 रन ही बना पाए, जबकि बाकी बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। इसी वजह से टीम 149 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। वेल्स फायर की तरफ से जेक बॉल ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
सीन एबॉट ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेल्स फायर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन पर ही उन्होंने अपने 2 विकेट गंवा दिए। टॉम बैंटन 3 और जो क्लार्क 10 रन बनाकर आउट हो गए। बेन डकेत ने 15 गेंद पर 25 और ड्वेन प्रिटोरियस ने 14 गेंद पर 29 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे और इसी वजह से टीम 89 गेंद पर 102 रन बनाकर सिमट गई। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से सीन एबॉट ने 15 गेंद पर सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए।