द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के सातवें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस टार्गेट को डेविड मलान और एलेक्स की हेल्स की धुआंधार पारियों की बदौलत 94 गेंदों पर ही हासिल कर लिया। डेविड मलान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ट्रेंट रॉकेट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरूआत बेहद खराब रही। एडम लिथ और कप्तान फाफ डू प्लेसी बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद माइकल पीपर भी पवेलियन लौट गए और 28 रनों तक टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। ड्वेन ब्रावो ने मिडिल ऑर्डर में 12 गेंद पर 19 रन बनाए। एडम होस ने 14 रन बनाए और टीम ने 68 रन तक 6 विकेट गंवा दिए।
हालांकि इसके बाद वेन डर मर्वे ने 24 गेंद पर 30 रन बनाए और डेविड विसे ने 27 गेंद पर 50 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के जड़े। ट्रेंट रॉकेट के लिए डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
डेविड मलान ने 49 गेंद पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स को डेविड मलान और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 53 गेंद पर 86 रन बनाए। एलेक्स हेल्स ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए। वहीं डेविड मलान ने 49 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 88 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया।