द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 18वें मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने साउदर्न ब्रेव को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 84 गेंद पर 120 रन बनाकर सिमट गई। आंद्रे रसेल को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (64 रन एवं 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ये लगातार दूसरी जीत है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। जोस बटलर और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। फिल साल्ट ने सिर्फ 22 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।
जोस बटलर और आंद्रे रसेल ने खेली धुआंधार पारी
वहीं जोस बटलर ने 42 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। निचले क्रम में आंद्रे रसेल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 23 गेंद पर 6 चौके 5 छक्के की बदौलत 64 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 188 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं। 51 रन तक टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंद पर 21 और कप्तान जेम्स विंस ने 9 गेंद पर 20 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। 88 रनों तक 7 विकेट गंवाने के बाद साउदर्न ब्रेव के हाथ से मुकाबला पूरी तरह से निकल गया। पूरी टीम 84 गेंद पर सिर्फ 120 रन बनाकर सिमट गई। मैनचेस्टर ओरिजनल्स की तरफ से पॉल वाल्टर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं एक विकेट आंद्रे रसेल ने भी लिया।