द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 के 25वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस टार्गेट को 95 गेंदों पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही साउदर्न ब्रेव ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 17 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहलेर-कैडमोर भी सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। समित पटेल ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए। वहीं एक छोर पर डेविड मलान टिके रहे और उन्होंने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। निचले क्रम में कॉलिन मुनरो ने भी 10 गेंद पर 16 रन बनाए।
टिम डेविड ने 6 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान जेम्स विंस भी एक भी रन नहीं बना पाए और 9 रन के स्कोर पर ही टीम को दो बड़े झटके लग गए। क्विंटन डी कॉक ने 23 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली और 52 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर में एलेक्स डेविस ने 43 गेंद पर 51 रन बनाए। वहीं रॉस व्हाइटले ने 21 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। जब टीम को 11 गेंद पर 16 रनों की जरूरत थी तब टिम डेविड ने 2 छक्के और एक चौका लगाकर जीत दिला दी। वो 6 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।