द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने लंदन स्प्रिट को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए लंदन स्प्रिट की टीम 93 गेंद पर सिर्फ 122 रन पर ही सिमट गई। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस टार्गेट को 79 गेंदों पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कॉलिन मुनरो को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बैटिंग करने उतरी लंदन स्प्रिट की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज एडम रॉसिंग्टन महज 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद 42 के स्कोर पर दूसरे सलामी बल्लेबाज डी बेल भी आउट हो गए, उन्होंने 15 गेंद पर 24 रन बनाए। बेन मैक्डरमॉट ने 25 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान इयोन मोर्गन 16 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। किरोन पोलार्ड मात्र 9 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। राशिद खान ने 20 गेंद पर 25 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं समित पटेल और सैम कुक ने भी 2-2 विकेट लिए।
कॉलिन मुनरो ने 37 गेंद पर नाबाद 67 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। शून्य के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज डेविड मलान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स हेल्स भी 6 रन बनाकर चलते बने। 21 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद कॉलिन मुनरो और टॉम कोहलेर कैडमोर ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। कैडमोर ने 28 गेंद पर 41 रन बनाए और मुनरो ने 37 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली।