ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को दो विकेटों से हराकर द हंड्रेड मेंस कंपटीशन ( The Hundred Mens Competition 2022) के दूसरे सीजन का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनेचस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस टार्गेट को 98 गेंदों पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया सैम कुक को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सैम कुक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ। 22 रन पर ही 3 विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में आ गई। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में त्रिस्तन स्टब्स और एश्टन टर्नर ने पारी को संभालने की कोशिश की। स्टब्स ने 18 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। वहीं एश्टन टर्नर ने 13 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 75 रन तक 6 विकेट गंवा दिए लेकिन लोअर ऑर्डर में टॉम लैमनबाय ने 18 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया। ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से सैम कुक ने 4 और समित पटेल ने 3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की तरफ से एलेक्स हेल्स केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। डेविड मलान ने 19 और टॉम कोहलेर कैडमोर ने 18 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में कॉलिन मुनरो ने 7 गेंद पर 16 और टॉम मूर्स ने भी 16 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद एक समय स्कोर 97/6 था लेकिन निचले क्रम में कप्तान ल्युइस ग्रेगरी ने 6 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाकर टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया। डेनियल सैम्स ने भी 8 गेंद पर 13 रन बनाए।