द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 29वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने वेल्स फायर को 29 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में वेल्स फायर की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 143 रन ही बना पाई। डेविड मलान को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ट्रेंट रॉकेट्स ने अगले दौर में अपनी जगह बना ली है। वहीं वेल्स फायर के लिए ये सीजन काफी निराशाजनक रहा और टीम को अपने आठों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
डेविड मलान और एलेक्स हेल्स ने की धुआंधार बल्लेबाजी
वेल्स फायर के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। डेविड मलान और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर अपनी टीम को जबरदस्त शुरूआत दी। डेविड मलान ने 37 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। वहीं हेल्स ने 29 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।
निचले क्रम में डेनियल सैम्स ने 14 गेंद पर 31 और कॉलिन मुनरो ने 11 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े टार्गेट तक पहुंचा दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेल्स फायर की टीम 38 रन पर दो विकेट गंवाकर दबाव में आ गई। इसके बाद बेन डकेत ने 21 गेंद पर 25 रन जरूर बनाए। वहीं मैट क्रिचले ने भी 35 गेंद पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी और टूर्नामेंट में उनका सफर भी यहीं समाप्त हो गया।