विल स्मीड ने द हंड्रेड में अपनी शतकीय पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Birmingham Phoenix Men v Southern Brave Men - The Hundred
Birmingham Phoenix Men v Southern Brave Men - The Hundred

बर्मिंघम फोनिक्स के सलामी बल्लेबाज विल स्मीड ने द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) में साउदर्न ब्रेव के खिलाफ अपनी शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टी20 में आपको ताबड़तोड शॉट लगाने की जरूरत नहीं है। ये काफी स्मार्ट गेम बन गया है।

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 के 8वें मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स ने साउदर्न ब्रेव को 53 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम फोनिक्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम 85 गेंद पर 123 रन बनाकर सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स के लिए विल स्मीड ने धुआंधार पारी खेलकर अकेले दम पर टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने सिर्फ 50 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। स्मीड को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टी20 में जरूरी नहीं कि आप हर एक गेंद पर शॉट्स खेलें - विल स्मीड

मैच के बाद उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। विल स्मीड ने प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान कहा,

निश्चित तौर पर जीत हासिल करके काफी अच्छा लग रहा है। एजबेस्टन का मैदान अपने क्राउड के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है। ये एक सीखने वाली चीज है कि आपको हर एक गेंद मैदान के बाहर नहीं भेजनी है। टी20 काफी अजीब फॉर्मेट है। मेरे हिसाब से ये एक जबरदस्त परफॉर्मेंस था। उम्मीद है कि हम यहां से आगे ही बढ़ते रहेंगे।

वहीं टीम के कप्तान मोईन अली ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने अपने सारे मुकाबले जीते थे और इस बार भी कई बेहतरीन खिलाड़ी टीम में हैं।

Quick Links