द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) के 24वें मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 13 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई। रवि बोपारा को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंदन स्प्रिट की शुरुआत उतनी ज्यादा अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए और टीम ने 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान लॉरेंस भी सिर्फ 4 ही रन बना पाए। इसके बाद एडम रॉसिंग्टन और मैथ्यू वेड ने पारी को संभाल लिया। रॉसिंग्टन ने 30 गेंद पर 53 रन बनाए और मैथ्यू वेड ने 22 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में डैरिल मिचेल ने 19 गेंद पर 34 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। आदिल रशीद और रीस टोप्ली ने 2-2 विकेट चटकाए।
रवि बोपारा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए
टार्गेट का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की शुरुआत तो अच्छी रही। टीम ने 25 गेंद पर ही 45 रन बना दिए। एडम लिथ ने 14 गेंद पर 26 और मैथ्यू शॉर्ट ने 20 रन बनाए। हालांकि इसके बाद जल्दी-जल्दी 4 विकेट गिर गए और स्कोर 56/4 हो गया। मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने जबरदस्त पारी खेली और 24 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। इसके अलावा एडम होस ने भी 26 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लंदन स्प्रिट की तरफ से रवि बोपारा ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।