जो रूट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से किया हैरान...प्रमुख बल्लेबाज का बड़ा कारनामा

Yorkshire Vikings v Worcestershire Rapids - Vitality T20 Blast
जो रूट ने काफी धुआंधार पारी खेली

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 के 16वें मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने ट्रेंट रॉकेट्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट की टीम ने निर्धारित 100 गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 193 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और सिर्फ 2 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डेनियल लॉरेंस को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लंदन स्प्रिट को पहला झटका सिर्फ 8 रन के स्कोर पर ही लग गया। एडम रॉसिंग्टन 1 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि जैक क्रॉली ने 15 गेंद पर 30 रन जरुर बनाए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में डेनियन लॉरैंस ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली। डैरिल मिचेल ने 17 गेंद पर 21 और रवि बोपारा ने 13 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

जो रूट ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने 18 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद टॉम कोहलेर कैडमोर ने 23 गेंद पर 33 रन बनाकर पारी को संभाला। वहीं मिडिल ऑर्डर में जो रूट ने सिर्फ 35 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और अपनी टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। कॉलिन मुनरो ने भी 15 गेंद पर 24 रन बनाए। इसके अलावा डेनियल सैम्स ने 11 गेंद पर 32 रन बनाए।

आखिरी 5 गेंद पर जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन डेनियल सैम्स आउट हो गए और जो रूट को स्ट्राइक ही नहीं मिली। इसी वजह से टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links