द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 ( The Hundred Mens Competition 2023) में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने डकवर्थ ल्युइस नियम के तहत नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 40 रन से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में बर्मिंघम फोनिक्स ने ओवल इनविसिबल्स के खिलाफ 41 रनों से जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। बारिश की वजह से सिर्फ 90-90 गेंदों का खेल हुआ और मैनचेस्टर ने एक विशाल स्कोर बनाया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और आठ रन तक ही जोस बटलर समेत दो बड़े विकेट गिर गए थे। इसके बाद लौरी एवांस ने मिडिल ऑर्डर में 18 गेंद पर 41 रन बनाकर पारी को संभाला। वहीं निचले क्रम में जेमी ओवर्टन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली।
उसामा मीरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए
टार्गेट का पीछा करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 18 गेंद पर 37 रन बनाए और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। मैनचेस्टर की तरफ से पाकिस्तान के उसामा मीरा ने सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
दूसरे मैच में बर्मिंघम फोनिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 160 रन बनाए। जैमी स्मिथ ने 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। जैक चैपल ने ओवल के लिए 4 विकेट लिए। जवाब में ओवल इनविसिबल्स की टीम 99 गेंद पर 119 रन बनाकर सिमट गई। रॉस व्हाइटले ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। सुनील नारेन ने भी 11 गेंद पर 20 रन बनाए। बर्मिंघम की तरफ से केन रिचर्डसन ने 4 विकेट चटकाए।