द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 81 रनों से बुरी तरह हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में वेल्स फायर ने लंदन स्प्रिट को 6 विकेट से मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना दिए। कप्तान जोस बटलर ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 47 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। पॉल वाल्टर ने भी 17 गेंद पर 28 रन बनाए। आदिल रशीद ने सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर ने बड़ा स्कोर बना दिया। इस टार्गेट के जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम 76 गेंद पर सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से एडम होस ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। काल्विन हैरिसन ने सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी।
रवि बोपारा की टीम को मिली करारी हार
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो लंदन स्प्रिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंद पर 9 विकेट खोकर 109 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टॉप ऑर्डर तो पूरी तरह से फ्लॉप रहा। निचले क्रम में रवि बोपारा ने 20 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए और लियाम डॉसन ने भी 14 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली। इसी वजह से टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
वेल्स फायर ने इस टार्गेट को आसानी से 93 गेंद पर ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉनी बेयरेस्टो ने 38 गेंद पर 40 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान टॉम अबेल 27 रन बनाकर नाबाद रहे और ग्लेन फिलिप्स ने भी 14 गेंद पर 21 रनों की नाबाद पारी खेली।