जोस बटलर की जबरदस्त विस्फोटक पारी गई बेकार, बारिश ने एक बार फिर बिगाड़ा खेल 

Welsh Fire Men v Manchester Originals Men - The Hundred
जोस बटलर ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी

इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड के मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन बारिश की वजह से इस टूर्नामेंट पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। अभी तक कई मुकाबले ऐसे हैं जो बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। वहीं शनिवार को भी लगातार बारिश की वजह से एक भी मैच नहीं हो पाया। जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी टीम के लिए धुआंधार पारी खेली थी और एक बड़ा स्कोर बनाने की तरफ अग्रसर थे लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया।

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 का छठा मुकाबला शनिवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और लंदन स्प्रिट के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम काफी मजबूती से बड़ा स्कोर बनाती हुई दिख रही थी।

जोस बटलर ने 36 गेंद पर 62 रन बनाए

फिलिप साल्ट और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 24 गेंद पर ही 44 रनों की धुआंधार साझेदारी की। इस दौरान फिलिप साल्ट ने सिर्फ 9 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 21 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान जोस बटलर की बात करें तो वो काफी आक्रामक मूड में दिखे। उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली।

जोस बटलर के आउट होने के बाद मैक्स होल्डन ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि एश्टन टर्नर 10 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम सिर्फ 80 गेंद पर ही 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना चुकी थी लेकिन तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे का खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया। लगातार बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। वहीं बर्मिंघम फोनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment