द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 (The Hundred Mens Competition 2023) के 31वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में साउदर्न ब्रेव ने इस टार्गेट को 95 गेंद पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉप-3 में जाने के लिए साउदर्न ब्रेव को ये मुकाबला हर-हाल में जीतना जरूरी था। डेवोन कॉनवे को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इन्हीं दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को फिल साल्ट और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 17 गेंद पर 30 रन जोड़े। हालांकि फिल साल्ट सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। लौरी एवांस भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। वेन मैडसेन ने मिडिल ऑर्डर में 22 रनों की पारी खेली। कप्तान जोस बटलर ने 42 गेंद पर 5 चौके की मदद से 45 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम ने 130 का स्कोर बनाया। टाइमल मिल्स ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करते हुए साउदर्न ब्रेव की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 14 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज फिन एलेन आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और कप्तान जेम्स विंस ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। जेम्स विंस ने 25 गेंद पर 33 रन बनाए। डेवोन कॉनवे ने 40 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं कॉलिन एकरमैन भी 21 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिला दी।