जोस बटलर ने चौके-छक्कों की बरसात कर टीम को फाइनल में पहुंचाया, डेवोन कॉनवे की धुआंधार पारी गई बेकार

Manchester Originals Men v Northern Superchargers Men - The Hundred
जोस बटलर ने काफी जबरदस्त पारी खेली

कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई में मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स ने द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। एलिमिनेटर मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने साउदर्न ब्रेव को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने निर्धारित 100 गेंद पर 1 विकेट खोकर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि इसके बावजूद मैनचेस्टर ने इस टार्गेट को 96 गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जोस बटलर को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ओवल इनविसिबल्स के बीच रविवार को खेला जाएगा।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही नहीं साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउदर्न ब्रेव की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 65 गेंद पर 122 रनों की जबरदस्त धुआंधार साझेदारी की। फिन एलेन ने 38 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। जबकि डेवोन कॉनवे ने 38 गेंद पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। कप्तान जेम्स विंस ने आखिर में 25 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

जोस बटलर ने 46 गेंद पर 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली

टार्गेट का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही। फिलिप साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 32 गेंद पर 83 रनों की साझेदारी की। साल्ट ने सिर्फ 17 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में मैक्स होल्डन ने 17 गेंद पर 31 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 46 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा लौरी एवांस ने भी 13 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now