हेनरिक क्लासेन के तूफान में उड़ी विपक्षी टीम, प्रमुख गेंदबाज ने 20 गेंद पर सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट चटकाए

Oval Invincibles Men v Manchester Originals Men - The Hundred
Oval Invincibles Men v Manchester Originals Men - The Hundred

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में 9 अगस्त को कुल मिलाकर 2 मुकाबले खेले गए। इस दौरान नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने ट्रेंट रॉकेट्स को रोमांचक मैच में 3 रन से हरा दिया। जबकि ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 94 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी।

नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। टीम ने 9 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन निचले क्रम में ब्रायडन कार्स और डेविड विसे ने बेहतरीन पारी खेल सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रायडन कार्स ने 29 गेंद पर नाबाद 33 और डेविड विसे ने 25 गेंद पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। ल्युक वुड ने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। टीम को आखिरी 4 गेंद पर सिर्फ 8 रन चाहिए थे लेकिन नहीं बने। डेनियल सैम्स ने 14 गेंद पर 27 रन बनाए और उनका विकेट आखिर में गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

स्पेंसर जॉनसन ने की घातक गेंदबाजी

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो ओवल इनविसिबल्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जेसन रॉय ने 42 गेंद पर 59 और हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम टार्गेट का पीछा करते हुए 89 गेंद पर सिर्फ 92 रन बनाकर सिमट गई। जेमी ओवर्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर सिर्फ 23 रन ही बना सके। स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद पर सिर्फ 1 ही रन दिया और 3 विकेट भी चटकाए। इसके अलावा सुनील नारेन ने भी 12 रन देकर 3 विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now